मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तलाकशुदा बनकर रचाई शादी, फिर दहेज के लिए करने लगा परेशान, मामला दर्ज - indore latest news

इंदौर में पति से प्रताड़ित महिला ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत महिला थाना में की है. साथ ही पति पर कई आरोप लगाए हैं. अब मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पति को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही है.

Indore Women's Police Station
इंदौर महिला थाना

By

Published : Apr 13, 2023, 10:07 PM IST

इंदौर।शहर में महिला अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इंदौर के महिला थाने पर एक पीड़िता ने पति सहित अन्य लोगों पर दहेज व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है. पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति व अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

ये है मामला:महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक "पीड़िता की शिकायत पर उसके पति विशाल कल्याणे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका 10 साल का बेटा है. पहले पति का निधन हो गया है. आरोपी विशाल से उसकी मुलाकात हुई और इसके बाद विशाल ने उसे बताया कि वह तलाकशुदा है. वह उससे शादी करना चाहता है. काजल ने विशाल से शादी कर ली.शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. अब अचानक विशाल ने अपना रंग बताना शुरू कर दिया. उसने खुद पर कर्ज होने की बात कहकर पीड़िता से 2 लाख रुपये मायके से लाने की बात कही. जब पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की."

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

जांच में जुटी पुलिस:बताया जा रहा है कि पीड़िता गर्भवती थी. पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है और खुद अपनी पहली पत्नी के पास जाकर रहने लगा है. इसके बाद पीड़िता को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details