मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में एक महिला और युवक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर की महिला ने की आत्महत्या

इंदौर में एक महिला और युवक ने परेशानी से तंग आकर सुसाइड कर लिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

indore woman committed suicide
इंदौर की महिला ने की आत्महत्या

By

Published : May 23, 2023, 9:18 AM IST

Updated : May 24, 2023, 1:45 PM IST

इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि महिला सिलाई का काम करती थी. उसका पति एक छोटी सी दुकान संचालित कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार पैसों की तंगी परिवार में चल रही थी. संभवत इसी के चलते उसने सुसाइड किया है. इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक अन्य मामले में एक युवक ने डिप्रेशन के चलते खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली.

आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने किया सुसाइड: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में रहने वाली भारती ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. वहीं परिजनों का कहना है कि "भारती की शादी को हुए 18 साल बीत चुके थे, लेकिन शादी के बाद से ही परिवार में आर्थिक तंगी थी. इसी के चलते भारती भी सिलाई का काम कर गुजर-बसर करती थी. वहीं उसके पति बालकिशन घर से कुछ दूरी पर ही एक दुकान संचालित करते थे, पिछले कुछ दिनों से लगातार आर्थिक परेशानियां चल रही थी. जिसके चलते भारती ने सुसाइड कर लिया." इस घटना से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

अस्पताल में ऐठें लाख रुपए: घटना के समय भारती और उसका बेटा दोनों घर पर थे, जैसे ही उसकी मां भारती ने आत्महत्या करने की कोशिश की तो तुरंत वह दुकान पर मौजूद अपने पिता को लेने पहुंचा. लेकिन जब तक वह घर लौट कर आते तब तक उसने आत्महत्या कर ली थी, हालांकि महिला की सांसे चल रही थी जिसके चलते पति ने उसे इलाज के प्राइवेट अस्पताल भी लाया, जहां उससे इलाज के नाम पर तकरीबन 1 लाख 20 हजार ले लिया और उसके बाद उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

  1. Rewa Crime News: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य किए गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद
  2. Betul Crime News: CCTV से हुआ बाइक चोरी का खुलासा, धरे गये आरोपी
  3. Ujjain News: दो बाइक चोरी कर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद
  4. Shivpuri Bike Theft घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी

युवक ने किया सुसाइड:इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली, युवक की काफी दिनों से शादी नहीं हो रही थी, जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में था. संभवत इसी के चलते उसने इस तरह के कदम उठाए. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक "युवक की एक बार शादी हो चुकी थी, लेकिन उसका तलाक हो गया था और वह फिर से शादी करने की तैयारी कर रहा था. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है."

Last Updated : May 24, 2023, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details