मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति के साथ कोटा गई इंदौर की महिला अचानक हुई लापता, परिवार ने मानव तस्करी का जताया शक - shelby hospital ward boy goes missing in kota

इंदौर की महिला के राजस्थान के कोटा में लापता होने की घटना सामने आई है. एमआईजी थाना पुलिस ने कोटा पुलिस से बात की है. स्थानीय थाने की एक टीम परिजनों के साथ कोटा के लिए रवाना हो गई है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.

Indore couple's wife who went to Kota to work went missing
पति के साथ कोटा गई इंदौर की महिला अचानक हुई लापता

By

Published : Jun 23, 2021, 9:40 PM IST

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति के साथ नौकरी के लिए गए. लेकिन इसी दौरान युवक की पत्नी अचानक से लापता हो गई है. जिसके बाद युवक को भी नौकरी से निकाल दिया गया. एमआईजी पुलिस ने इस पूरे मामले में कोटा पुलिस से संपर्क किया है. इंदौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

साथी कर्मचारी ने दिलाई थी नौकरी

एमआईजी थाना क्षेत्र के रुस्तम के बगीचे में रहने वाला फरियादी और उसकी पत्नी इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में वार्ड बॉय की नौकरी करते थे. इसी दौरान उनके साथ काम करने वाले युवक ने बताया कि कोटा में उनके लिए काफी अच्छी नौकरी है. अपने साथी की बात मानकर दोनों राजस्थान के कोटा चले गए. जहां पर दोनों पति पत्नी नौकरी करने लगे. लेकिन इसी दौरान एक दिन अचानक से फरियादी की पत्नी गायब हो गई. इसके बाद जब उसने वहां पर मौजूद कुछ लोगों से अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो उसके साथ मारपीट की गई. उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया. राजस्थान के कोटा में फंसे फरियादी ने अपनी व्यथा इंदौर में रहने वाले परिजनों को बताई. उसके बाद परिजनों ने इंदौर के एसपी ऑफिस के साथ ही एमआईजी थाने पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी एमआईजी पुलिस को दी.

कलेक्टर ऑफिस के बाहर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी

जांच के लिए कोटा रवाना हुई पुलिस

एमआईजी पुलिस ने कोटा पुलिस से संपर्क किया है. जिसके बाद एमआईजी पुलिस ने एक टीम गठित की है. जिन्हें परिजनों के साथ कोटा रवाना किया गया है. फिलहाल पूरे मामले में परिजन कई तरह की आशंका व्यक्त कर रहे है. परिजनों ने महिला को बेचे जाने की आशंका जाहिर की है, परिजनों ने मांग की है कि अगर जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी तरह की अनहोनी भी हो सकती है.


युवक के पिता ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनके बेटे और बहू काम के लिए राजस्थान के कोटा गए थे. बेटे ने पिता को फोन कर बताया कि देवराज नाम के युवक ने उसकी पत्नी की शादी कर दी है. इस मामले में भीमगंज थाना एसएचओ से बात की गई है. फरियादी को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है. जिसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह सच बोल रहा है या नहीं.

सुरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर, एमआईजी थाना, इंदौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details