इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति राजस्थान के कोटा में एक व्यक्ति के साथ नौकरी के लिए गए. लेकिन इसी दौरान युवक की पत्नी अचानक से लापता हो गई है. जिसके बाद युवक को भी नौकरी से निकाल दिया गया. एमआईजी पुलिस ने इस पूरे मामले में कोटा पुलिस से संपर्क किया है. इंदौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
साथी कर्मचारी ने दिलाई थी नौकरी
एमआईजी थाना क्षेत्र के रुस्तम के बगीचे में रहने वाला फरियादी और उसकी पत्नी इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में वार्ड बॉय की नौकरी करते थे. इसी दौरान उनके साथ काम करने वाले युवक ने बताया कि कोटा में उनके लिए काफी अच्छी नौकरी है. अपने साथी की बात मानकर दोनों राजस्थान के कोटा चले गए. जहां पर दोनों पति पत्नी नौकरी करने लगे. लेकिन इसी दौरान एक दिन अचानक से फरियादी की पत्नी गायब हो गई. इसके बाद जब उसने वहां पर मौजूद कुछ लोगों से अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो उसके साथ मारपीट की गई. उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया. राजस्थान के कोटा में फंसे फरियादी ने अपनी व्यथा इंदौर में रहने वाले परिजनों को बताई. उसके बाद परिजनों ने इंदौर के एसपी ऑफिस के साथ ही एमआईजी थाने पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी एमआईजी पुलिस को दी.
कलेक्टर ऑफिस के बाहर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी