इंदौर।शहर के सर्राफा पुलिस थाने पर पीड़िता ने शिकायत की है अफाक और आकिफ ने उसके साथ रेप किया. अफाक ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया है. पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी 2017 में हुई थी. लेकिन पति और ससुराल वालों से प्रताड़ना से तंग आकर वह पिछले 4 वर्षों से अपने माता-पिता के घर पर रह रही है. इसी दौरान बच्चे के लालन पोषण के लिए उसने नौकरी की तलाश शुरू की. सितंबर 2020 को अफाक से फोन के माध्यम से संपर्क किया. इस दौरान अफाक की चोर बाजार स्थित दुकान पर काम करने लगी.
शादी का झांसा देकर रेप :पीड़िता ने पुलिस को बताया कि काम के दौरान अफाक ने कहा कि वह मुझे पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है. इस पर महिला ने कहा कि उसका अभी तलाक नहीं हुआ है. तुम्हारे घर वाले मुझे नहीं अपनाएंगे तो अफाक बोला, सबको मना लूंगा और दुकान के ऊपर गोडाउन में ले जाकर अक्टूबर मेरे विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान मोबाइल से वीडियो भी लिए. कुछ समय बाद उसने अफाक से शादी के लिए कहा तो वह टालने लगा. लेकिन जब जानकारी ली तो पता चला कि अफाक शादीशुदा है. उसकी बीवी मां बनने वाली है.