इंदौर।पीड़ित परिजनों का कहना है कि समय रहते उपचार मिलता तो जान बच जाती, लेकिन पंडाल में मौजूद कार्यकर्ताओ ने ध्यान नहीं दिया. दयाल बाग में विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित शिव महापुराण में 24 नवंबर को कथा सुनने तहसील सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद से महिला आई थी. रामवती पति नर्मदा प्रसाद लोवंशी को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन वहां काफी देर तक हॉस्पिटल में भी परेशान होते रहे.
परिजनों ने लगाए आरोप :परिजनों का कहना है कि कथा में मौजूद वालंटियर से मदद भी मांगी गई तो वे अभद्र व्यवहार करने लगे. मृतका अपनी बेटी के साथ प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने आई थी. मृतक महिला की बेटी काफी देर से परेशान होती रही. मृतका की बेटी ने आरोप लगाए कि समय रहते अगर वहां मौजूद कार्यकर्ता महिला को अस्पताल ले जाते तो जान बच जाती. जब कार्यकर्ताओ से मदद की गुहार लगा रही थी तो उन्होंने कहा कि रोजाना कई लोग बीमार होते हैं. हम हर किसी की मदद नहीं कर सकते.