इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पूजा नाम की युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिवार वालों को जब जानकारी लगी तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. परिवार वालों का कहना है कि पूजा कोर्ट और कुछ जगह स्टेनो का काम करती थी. शुक्रवार को भी वह घर से काम के लिए निकली थी लेकिन वापस लौटने के बाद उसने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली.
Indore suicide news स्टेनो का काम करने वाली युवती ने जहर खाकर जान दी, कारण स्पष्ट नहीं - इंदौर में युवती ने जान दी
इंदौर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली. हीरानगर पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है. Woman committed suicide, Woman consuming poison, Suicide in Indore
![Indore suicide news स्टेनो का काम करने वाली युवती ने जहर खाकर जान दी, कारण स्पष्ट नहीं Indore woman committed suicide](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16333631-843-16333631-1662803742074.jpg)
परिचितों से होगी पूछताछ :परिवार वालों को पूरे मामले में कोई जानकारी नहीं है. पुलिस द्वारा परिवार के कथन लिए जा रहे है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट हो पाएंगा. सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह गुजर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. मृतका जहां पर काम करती थी, वहां भी काम करने वाले लोगों के साथ ही अन्य लोगों के भी बयान लिए जाएंगे. Woman committed suicide, Woman consuming poison, Suicide in Indore