इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) छूट की घोषणा के बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके मद्देनजर कलेक्टर मनीष सिंह (collector manish singh) ने शुक्रवार को जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली और जिले की स्थिति का भी जायजा लिया. कलेक्टर मनीष ने जिले में बढ़ रहे ब्लैक फंगस(black fungus) के मामलों पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश के बाद इंदौर के राधा स्वामी सेंटर में पोस्ट कोविड सेंटर (post covid centre) बनाया जाएगा. जिसमें नेजल एंडोस्कोपी (nasal endoscopy surgery) के जरिए ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजो की जांच की जाएंगी.
- 1 जून से अनलॉक इंदौर
इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा ली गई अधिकारियों की बैठक के बाद अनलॉक इंदौर (indore unlock)की प्रक्रिया 1 जून से शुरू की जा रही है. हालांकि इंदौर में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद शहर को कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनदर धीरे-धीरे अनलॉक किया जाएगा. कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर में लगे जनता कर्फ्यू से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि अभी राशन की दुकानें बंद हैं और इन्हें 1 जून के बाद खोला जाएगा. बकौल कलेक्टर, शहर में अनलॉक के बाद जिस इलाके में भी कोरोना के मामले ज्यादा आएंगे उसे वहीं पर कंट्रोल किया जाएगा, उसके लिए पूरे शहर में लॉकडाउन लगाने की जरुरत नहीं होगी.