इंदौर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में ध्वजारोहण करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने युवा उद्यमियों से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए स्टार्टअप को लेकर नई योजना बनाने के विषय में स्टार्टअप के साथ चर्चा की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में स्टार्ट इन इंदौर कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया.
'जल्द बनेगी स्टार्टअप नीति'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनानी है, तो हमको स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लगातार प्रयास करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्टार्टअप को मध्यप्रदेश में बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक स्टार्टअप नीति जल्द बनाई जाएगी और प्रदेश में लागू किया जाएगा. सीएम ने बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में स्टार्ट इन इंदौर कॉन्क्लेव के शुभारंभ के बाद ये बातें कहीं. इस दौरान युवा स्टार्टअप द्वारा सुझाव, और फंडिंग इन्नोवेटिव आईडियाज के सवाल आए थे.