इंदौर। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए नगर निगम ने अब भीलवाड़ा का प्रभावी मॉडल अपनाने की तैयारी कर रहा है. इंदौर में अब सभी घरों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी, आने वाले 8 से 10 दिनों में पूरे शहर का सर्वे कर कोरोना की रोकथाम के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे.
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ अब नगर निगम भी मोर्चा सभालेगा. शहर से निकलने वाली कचरा गाड़ियों की तर्ज पर अब हर घर का सर्वे भी कराया जाएगा. ये मॉडल सबसे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा ने अपनाया था. जिसके बाद भीलवाड़ा की चर्चा पूरे देश में हो रही है. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी युद्ध में अब भीलवाड़ा के प्रभाव की मॉडल को मुख्य हथियार बनाया जाएगा. भीलवाड़ा की तर्ज पर शहर भर में स्क्रीनिंग का काम नगर निगम के द्वारा शुरू किया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशासन भी सहयोगी के तौर पर निगम का साथ देगी.
1800 टीमों के जरिए होगा सर्व का काम