इंदौर।राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका पति उसे पोर्न वीडियो दिखाकर अप्राकृतिक कृत्य कर प्रताड़ित करता है. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दहेज के लिए प्रताड़ित किया :महिला ने शिकायत में कहा कि उसके ससुराल वाले दहेज प्रताड़ना भी करते रहे. ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का भी केस दर्ज किया गया है. महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि उसका पति और ससुरालजन शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. दहेज ना लाने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी करता है, जिससे वह काफी परेशान हो चुकी है.