मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी पर प्रेमियों के साथ मिलकर पति को चौथी मंजिल से फेंकने के लगे आरोप - इंदौर अपडेट न्यूज

इंदौर में रहने वाली एक महिला पर ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया है कि महिला ने दोस्तों के साथ मिलकर खुद के पति को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. हालांकि पुलिस को घायल पति ने इस तरह के कोई बयान नहीं दिए है.

indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 23, 2021, 9:57 PM IST

इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि उसने अपने पति को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि हिमांशू पत्नी से मिलने इंदौर पहुंचा. इस दौरान पत्नी के साथ दो अन्य युवक उसके कमरे में थे. पति ने जब पत्नी का विरोध किया, तो पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पति को चौथी मंजिल से निचे फेंक दिया. पति को गंभीर अवस्था में एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. अस्पताल में पति की हालत स्थिर बनी हुई है.

घायल की मां

घायल युवक ने पुलिस को दिए अलग बयान

घायल हिमांशु चौहान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से बात कर रहा था. इस दौरान मेरा पैर फिसल गया और में घर की चौथी मंजिल से निचे गिर गया. पुलिस का कहना है कि घायल के परिजनों ने अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. यदि कोई शिकायत होती है, तो उस आधार पर जांच की जाएगी.

जांच अधिकारी

मध्य प्रदेश में पति-पत्नी पर डाला पेट्रोल, फिर लगा दी आग

परिजन का आरोप महिला ने चौथी मंजिल से फेंका

घायल युवक हिमांशु चौहान के परिजन ने बताया कि हिमांशू रतलाम में काम करता है. घटना वाले दिन पत्नी ने उसको इंदौर बुलाया. इंदौर में पत्नी और उसके दो साथी आपत्तीजनक स्थिति में उसके कमरे में थे. हिमांशू ने इसका विरोध किया तो महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर चौथी मंजिल से निचे फेंक दिया. महिला और उसके साथियों ने हिमांशू को धमकी दी है कि उसने पुलिस को सच बताया तो उसे जान से मार देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details