इंदौर। कनाड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर उसके ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि उसने अपने पति को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया. ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि हिमांशू पत्नी से मिलने इंदौर पहुंचा. इस दौरान पत्नी के साथ दो अन्य युवक उसके कमरे में थे. पति ने जब पत्नी का विरोध किया, तो पत्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पति को चौथी मंजिल से निचे फेंक दिया. पति को गंभीर अवस्था में एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. अस्पताल में पति की हालत स्थिर बनी हुई है.
घायल युवक ने पुलिस को दिए अलग बयान
घायल हिमांशु चौहान ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से बात कर रहा था. इस दौरान मेरा पैर फिसल गया और में घर की चौथी मंजिल से निचे गिर गया. पुलिस का कहना है कि घायल के परिजनों ने अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. यदि कोई शिकायत होती है, तो उस आधार पर जांच की जाएगी.