मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार, बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल बरामद - इंदौर से वाहन चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

इंदौर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है.

indore vehicle thief gang arrest
इंदौर से वाहन चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2023, 10:46 PM IST

इंदौर में वाहन चोर गिरोह गिरफ्तार

इंदौर।शहर से लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसकी वजह से पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया है. ताजा मामला भवरकुआं क्षेत्र से सामने आया है जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बाग टांडा के एक गिरोह को पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की गई है. इस मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह गिरफ्तार: भवरकुआं थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. पुलिस ने मुखबिर तंत्र के आधार पर क्षेत्र में वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ आरोपी क्षेत्र में मोटरसाइकिल को बेचने के लिए आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उनके पास से 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. चोर सारी मोटरसाइकिल को विभिन्न क्षेत्रों में बेचने की योजना बना रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों से पूछताछ जारी: पकड़े गए आरोपी बाग टांडा के रहने वाले हैं और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर शहर में आते थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी चोर वापस रवाना हो जाते थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आने वाले दिनों में कुछ और बदमाशों की भी पुलिस के द्वारा धरपकड़ की जा सकती है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details