इंदौर।शहर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी को लेकर पुलिस द्वारा गठित टीम ने एक युवक को पकड़ा है. उसने पूछताछ में बताया कि वह बीटेक तक पढ़ा है. लेकिन नौकरी नहीं मिलने के बाद अपना खर्चा उठाने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी रूपेश मोदी ने बताया कि विनय नामक एक युवक को पकड़ा गया है. उसने कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई 2 साल पहले ही खत्म की है. उसके बाद वह नौकरी की तलाश कर रहा था.
नशे की लत भी लगी :युवक के पास से चोरी के 3 वाहन मिले हैं, जो उसने विभिन्न क्षेत्र से ही चुराए हैं. बताया जा रहा है कि वाहन चोर की एक गर्लफ्रेंड भी है, जिसके खर्चे पूरे करने के लिए भी वह इस तरह की वारदात को अंजाम दिया करता था. कई दिनों से उसे नशे की लत भी लग गई. उसके पास से कुछ फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं. वह जाली दस्तावेजों की मदद से स्वयं के नाम से बनाकर वाहनों को ठिकाने लगा दिया करता था.