इंदौर। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. वहीं अब हालातों के सामान्य होने के बाद रेलवे मंत्रालय द्वारा समय-समय पर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अब तक इंदौर से कुछ स्पेशल ट्रेनों का शुरू की शुरुआत की जा चुकी है. वहीं अब मध्य प्रदेश से राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस को फिर शुरू किया जा रहा है.
28 दिसंबर से शुरू होगी इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस
लॉक डाउन के बाद से ही इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस का संचालन बंद था वहीं अब इसका संचालन 28 दिसंबर को इंदौर से शुरू किया जा रहा है. यह ट्रेन इंदौर से 28 दिसंबर की शाम 5:40 पर रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 5:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी वही उदयपुर से यह ट्रेन 29 दिसंबर को इंदौर के लिए रात 8:35 पर रवाना होगी. जो सुबह 7:00 बजे इंदौर पहुंचेगी राजस्थान वाले यात्रियों को मिलेगी. सुविधाएं इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस के शुरू होने से राजस्थान की ओर जाने वाले यात्रियों को अब काफी हद तक सुविधाएं होगी. यह ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच होते हुए उदयपुर पहुंचेगी. जिससे इन विभिन्न स्टेशनों के यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं होगी लगातार लंबे समय से इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस को शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी.