इंदौर। एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे मैच पर कुछ सटोरियों द्वारा सट्टा खिलवाने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों को चिह्नित किया. पुलिस ने ये पता लगाया कि दोनों युवक कहां पर बैठकर सट्टा संचालित कर रहे हैं. पुख्ता सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड स्थित गुरु कृपा कॉलोनी में एक घर पर दबिश दी.
पुलिस की पूछताछ जारी :वहां से दो युवक राहुल जैन और उसके साथी रवि भंडारी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जिसमें एक स्मार्ट सिटी , 8 मोबाइल फोन और 46000 नगदी और हिसाब- किताब जब्त किया है. क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया के मुताबिक आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को पता चला है कि आरोपी राहुल जैन सिलाई का काम करता है तो वहीं दूसरा आरोपी रवि भंडारी ठेला लगाता है.