इंदौर।पहली घटना चोरी की सामने आई. जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में चोरों ने पैथोलॉजी लैब में के ताले तोड़कर गल्ले में रखे एक लाख रुपए नगदी और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए. जब सुबह लैब पहुंचे कर्मचारी ने देखा तो ताले टूटे थे. वहीं कैमरे के फुटेजों को खंगाला तो उसमे एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर फुटेज में नजर आ रहे युवक की तलाश शुरू कर दी है.
फैक्टरी को चोरों ने बनाया निशाना :दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आई. बाणगंगा पुलिस ने ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है, जिसने अपने मालिक के केबिन में घुसकर मोबाइल और रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दिया.रिधम इंटरप्राइजेस के मालिक द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज की गई थी की उनके केबिन में रखा मोबाइल चार्जर व रुपये उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी कर लिए हैं, जिस पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. बाणगंगा पुलिस ने चोरी के आरोपी मोहित सेन को गिरफ्तार कर उससे चोरी का मोबाइल व दस हजार रुपये की नगदी बरामद की है.