इंदौर दो नाबालिगों ने एक नाबालिग को चाकू मारकर की हत्या इंदौर।जिले से लगातार क्राइम की घटना सामने आती है. ताजा मामलाखजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां देर रात 2 नाबालिगों ने मिलकर एक नाबालिग को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद इस मामले में परिजन कई तरह की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर बहुत से सवाल खड़े कर रहे हैं.
नाबालिग को उतारा मौत के घाट: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक 17 साल के नाबालिग की हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने खजराना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना के घटते ही पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि, मृतक आरोपियों की बहन को परेशान करता था. मैसेज कर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे क्रोधित होकर उसको सबक सिखाने के लिए दोनों ही आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें मृतक शफीक की मौत हो गई थी. इस घटना में आरोपी अलग धर्म से है और मृतक विशेष धर्म से है.
नशे में धुत्त कार सवार युवक ने पेट्रोल पंप पर फेंकी सिगरेट, पेट्रोल कर्मी ने किया विरोध तो कर दी पिटाई
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: पुलिस की कहानी और घटनास्थल से वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज कुछ अलग ही गवाही दे रहे हैं. इसके कारण मृतक शफीक के परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि मौके पर कुछ सीसीटीवी लगे थे, जिसके वीडियो में कई लड़के भागते हुए दिखाई दे रहे हैं जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए. खजराना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Indore Crime News: पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने डॉक्टर की कर दी पिटाई, Video Viral
डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के आरोपी गिरफ्तार: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक डॉक्टर के साथ पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. अब पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर की शिकायत पर पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.