इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच से एक कारोबारी ने शिकायत की थी कि उन्हें अपना माल देश के अन्य शहर में भेजना था. इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया और उसने ट्रक उपलब्ध करवाने की बात की. सब कुछ तय होने के बाद उन्होंने संबंधित व्यक्ति के अकाउंट में साढ़े चार लाख रुपये का पेमेंट कर दिया. इसके बाद व्यापारी ने हरियाणा के रहने वाले ट्रक मालिक से पूरे मामले में कंफर्म किया. इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया.
कई वारदात कर चुके हैं :धोखाधड़ी होने पर पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की गई. इंदौर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को जानकारी लगी कि जिन आरोपियों द्वारा इस तरह से वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने पहले भी देश के अलग-अलग शहरों में इस तरह की ठगी की है. पूर्व में ये गैंग नोएडा और आगरा में भी पकड़ी जा चुकी है. वाराणसी में भी इस गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था. उस समय इस बात की जानकारी सामने आई कि यह हेलो गैंग के नाम से पूरे देश में सक्रिय हैं.