मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में सुसाइड की दो घटनाएं, फर्नीचर कारोबारी ने होटल में तो छात्रा ने घर में दी जान - सुसाइड नोट नहीं छोड़ा

इंदौर में सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं. फर्नीचर कारोबारी ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली तो वहीं, 10वीं क्लास में पढ़ने वाली स्टूडेंट ने जान दे दी. दोनों मामलों में कारण का पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Indore Two incidents of suicide

Indore Two incidents of suicide
फर्नीचर कारोबारी ने होटल में तो छात्रा ने घर में दी जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 2:31 PM IST

इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित होटल ब्लू लीफ में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना होटल प्रबंधन ने दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल प्रबंधन ने प्रारंभिक जांच में पुलिस को बताया कि मनप्रीत होटल में कुछ दिनों के लिए ठहरने के लिए आए हुए थे. जब अलसुबह उन्होंने कमरा नहीं खोला तो होटल प्रबंधन के कर्मचारियों ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो उनका शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. Indore Two incidents of suicide

सुसाइड नोट नहीं छोड़ा :मनप्रीत मूल रूप से बिचोली मरदाना इलाके में रहने वाले थे. लेकिन वह होटल में आकर क्यों रुके थे, इस बारे में परिजनों को भी किस तरह की कोई जानकारी नहीं है. मनप्रीत का फर्नीचर का कामकाज था. पुलिस को होटल के कमरे में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस जांच अधिकारी नाथू राम यादव का कहना है कि कारोबारी के मोबाइल कॉल की डिटेल्स की जांच की जाएगी. इसी के बाद कुछ पता चल सकता है.

ALSO READ:

छात्रा की मौत से परिजन सदमे में :इधर, इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में वाली 10वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा अपने चाचा के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी. परिवार के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि शाम 4 बजे छात्रा के दादा ऑटो रिक्शा लेकर गए, तब वहां अंदर कमरे में पढ़ाई कर रही थी. उसके बाद शाम 6 बजे के लगभग चाचा कमरे में गए तो वह मृत पड़ी मिली. इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी विश्वनाथ कुलवाड़िया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details