इंदौर।शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में स्थित होटल ब्लू लीफ में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है. इसकी सूचना होटल प्रबंधन ने दी तो मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल प्रबंधन ने प्रारंभिक जांच में पुलिस को बताया कि मनप्रीत होटल में कुछ दिनों के लिए ठहरने के लिए आए हुए थे. जब अलसुबह उन्होंने कमरा नहीं खोला तो होटल प्रबंधन के कर्मचारियों ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो उनका शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. Indore Two incidents of suicide
सुसाइड नोट नहीं छोड़ा :मनप्रीत मूल रूप से बिचोली मरदाना इलाके में रहने वाले थे. लेकिन वह होटल में आकर क्यों रुके थे, इस बारे में परिजनों को भी किस तरह की कोई जानकारी नहीं है. मनप्रीत का फर्नीचर का कामकाज था. पुलिस को होटल के कमरे में किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस जांच अधिकारी नाथू राम यादव का कहना है कि कारोबारी के मोबाइल कॉल की डिटेल्स की जांच की जाएगी. इसी के बाद कुछ पता चल सकता है.