मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore प्लॉट पर अवैध कब्जा करने के लिए खोदी सुरंग, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश

महिला बाउंसर के माध्यम से गुंडागर्दी कर संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास करने वाले पूर्व पार्षद के परिवार सहित एक अन्य महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश इंदौर जिला अदालत ने सुनाया है. मामले के अनुसार प्लॉट पर कब्जा करने के लिए इंदौर के एक पूर्व पार्षद और उसके परिवार ने उसके नीचे सुरंग ही बना डाली.

Indore Tunnel dug for illegal occupation
Indore प्लॉट पर अवैध कब्जा करने के लिए खोदी सुरंग

By

Published : Jan 27, 2023, 6:27 PM IST

इंदौर।सुरंग बनाकर महिला बाउंसर के माध्यम से गुंडागर्दी कर प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश वाले आरोपियों के खिलाफ इंदोर जिला न्यायालय ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. दरअसल, नंदलालपुरा निवासी पीड़िता सायमा निज़ाम अहमद ने जिला कोर्ट इंदौर में अपने वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे के माध्यम से परिवाद याचिका प्रस्तुत कर बताया कि वह पूरे परिवार सहित साल से अपने ससुराल के पैतृक निवास नंदलालपुरा के भवन में रहती है. जिसको लेकर पीड़िता के पास सन 2011 की रजिस्ट्री भी है. किंतु कुछ समय पहले पास ही में रहने वाले हीरामणी पांचाल ने खुद को एक अन्य महिला हुस्नआरा का आम मुख्तियार बनकर हीरामणी ने विक्रेता के रूप में अपने ही पति नंदकिशोर पांचाल और लड़को मनोज पांचाल, राकेश,प्रदीप पांचाल खरीदार बनाकर नंदलालपुरा के संपति को बेचना दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री सन 2013 में करवा ली.

फर्जी रजिस्ट्री करा ली :फर्जी रजिस्ट्री करवा कर कई सालों तक साल तक चुप बैठकर बाद में आरोपियों ने उसके निवास के पास ही से 7 से 8 फिट सुरंग बनाकर महिला बाउंसर लगाकर कब्जा करने के प्रयास करते हुए गुंडागर्दी एवं गालीगलौज की. जब पीड़िता को उक्त फर्जी रजिस्ट्री के जानकारी प्राप्त हुई, जिसको देखने पर पीड़िता को पता चला कि चिंतामणि पांचाल ने विक्रेता बनकर और अपने पति, बेटों को खरीदार बनाकर रजिस्ट्री कराई. रजिस्ट्री में फर्जी लेनदेन की राशि का उल्लेख करते हुए चिंतामणि को उक्त राशि को रजिस्ट्री में नीचे लिखे अनुसार प्राप्त होना बताया. रजिस्ट्री में ऐसे रुपयों के ट्रांजेक्शन का मोड ही नहीं बताया और बगैर वास्तविक लेनदेन के ऐसी रजिस्ट्री तैयार करवाई.

वकील ने रखा कोर्ट में पक्ष :पीड़िता के वकील ने कोर्ट के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत कर बताया कि पीड़िता के पहले से ही सन् 2013 की रजिस्ट्री है. बावजूद 2013 में आरोपीगणों ने फर्जी रजिस्ट्री तैयार करवा ली. फर्जी रजिस्ट्री में शब्दों की जादूगरी की. इसी दौरान पीड़िता के पति निज़ाम अहमद ने जब नगर निगम के संपत्ति कर विभाग के जानकारी निकाली तो पता चला की सन् 2013 को तैयार करवाई फर्जी रजिस्ट्री के पहले ही सन् 2009 में खाता खोलने और उक्त लोगों के नाम सम्पत्ति कर में नाम चढ़ा है.

इंदौर पुलिस ने 2 चोरी का किया खुलासा, जेवरात चोरी कर फरार महिला को किया गिरफ्तार

महिला से रेप, आरोपी का सहयोगी गिरफ्तार :इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक फरियादी महिला द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी कि वहीं नजदीक में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के सहयोगी को पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया है. दरअसल, बताया जा रहा है कि इरफान आरोपी का सहयोगी है. जब बदमाश दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे रहा था, तब आरोपी इरफान घर के बाहर खड़ा होकर आरोपी को सचेत करने का काम कर रहा था.थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details