मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में टीटीई की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइट नोट में ब्लैकमेल करने का जिक्र - इंदौर में टीटीई की पत्नी ने की सुसाइड

रतलाम में पदस्थ टीटीई की पत्नी ने इंदौर में सुसाइड कर ली है. सुसाइट नोट में एक महिला एडवोकेट के द्वारा ब्लैकमेल करने का जिक्र किया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

TTE wife commits suicide in Indore
इंदौर में टीटीई की पत्नी ने की सुसाइड

By

Published : May 14, 2023, 10:14 PM IST

इंदौर: तिलक नगर थाना क्षेत्र में सुसाइड के मामले सामने आये है. टीटीई के पत्नी ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी उस समय लगी जब पड़ोस की महिला किसी काम से मृतक महिला के घर पहुंची. उसके दरवाजा खटखटाने के बाद महिला ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला. महिला ने आसपास के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने जब दरवाजे में से झांककर देखा तो महिला सुसाइड ने सुसाइड कर लिया था. तिलक नगर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. इसके बाद तिलक नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

इंदौर के कपल्स कैफे का विज्ञापन वायरल, अश्लीलता का आरोप, संचालक के खिलाफ कार्रवाई

Indore Crime News: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, परिजन के बयानों के आधार पर मामला दर्ज

Indore Crime News: युवक का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज

जांच में पुलिस जुटी: वहीं तिलक नगर एसीपी जयंत राठौर के मुताबिक, मृतक महिला पिछले काफी दिनों से तिलक नगर थाना क्षेत्र में अकेली रह रही थी. महिला के पति रेलवे में टीटीई के पद पर पदस्थ है. जिसके कारण वह कम ही घर आते जाते थे. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें एक महिला एडवोकेट का जिक्र किया है. महिला एडवोकेट उससे 1 लाख रुपए मांग रही थी और नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details