मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: अनाज मंडी से गेहूं से भरा ट्रक चोरी, लगी 17 लाख की चपत

इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में चोरी एक मामला सामने आया है. इंदौर के लक्ष्मीबाई मंडी में सोमवार रात को गेहूं से भरा एक ट्रक चोरी हो गया है. पुलिस ने चोरी के इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Truck theft
ट्रक चोरी

By

Published : Apr 20, 2021, 3:18 PM IST

इंदौर।शहर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र से चोरी एक मामला सामने आया है. इंदौर के लक्ष्मीबाई मंडी में सोमवार रात गेहूं से भरा एक ट्रक चोरी हो गया है. पुलिस ने चोरी के इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

  • ट्रांसपोर्ट व्यवसायी का था ट्रक

पुलिस के मुताबिक, यह ट्रक रमेश अवस्थी का है, उसने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और कल देर रात उनका ट्रांसपोर्ट ट्रक मंडी में आया था, ज्यादा रात होने से मंडी बंद हो चुकी थी, तब उसने ट्रक वहीं खड़ा कर दिया गया. जिसके बाद उसका ट्रक वहां से चोरी हो गया. पुलिस के मुताबिक, ट्रक और उसमें भरे गेहूं की कीमत करीब 17 लाख रुपए है.

कोरोना की दूसरी लहर अधिक संक्रामक, राष्ट्रीय लॉकडाउन जरूरी : लैंसेट रिपोर्ट

  • पुलिस के कामकाज पर सवाल

इंदौर शहर में इसके अलावा भी कई अलग-अलग थानों में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण अब शहर में पुलिस के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं, इदौर पुलिस शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर इन वारदातों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, साथ ही पुलिस ने शहर के लोगों से अपने घरों में भी सीसीटीवी लगाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details