इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता की शादी खजराना में रहने वाले दानिश से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति दानिश सहित अन्य लोग दहेज के रूप में लाखों रुपए की डिमांड उससे करने लगे. परेशान होकर पीड़िता ने दानिश की पहले महिला थाने पर दहेज की शिकायत की. लेकिन उसके बाद भी दानिश लगातार पीड़िता को अलग-अलग तरह से परेशान करता रहा. महिला थाने में पीड़िता का पति से राजीनामा हो गया. दानिश पत्नी को अपने साथ रखने लगा लेकिन कुछ दिनों बाद वापस से परेशान किया जाने लगा.
लगातार करता रहा प्रताड़ित :परेशान होकर पीड़िता अपने घर मायके चली गई. उसके बाद अचानक दानिश पीड़िता के घर चंदन नगर क्षेत्र के ग्रीन पार्क में पहुंचा. वहां पर पीड़िता की मां के सामने ही दानिश ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. तलाक देने के साथ ही आरोपी दानिश ने पीड़िता पत्नी को यह भी बोला कि अब हमारा तलाक हो गया है. हमारा कोई संबंध नहीं है. इससे पीड़िता के मन को ठेस लगी. इससे पहले महिला को उसका पति शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित करता रहा. मामले में आरोपी पति दानिश खान के खिलाफ दहेज और तीन तलाक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है. इस मामले में चंदन नगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.