इंदौर।चंदन नगर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ तीन तलाक और पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. महिला ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि उसकी शादी लॉकडाउन में हुई थी. पति उसके चरित्र पर सवाल खड़े कर आए दिन मारपीट करता था. इसके बाद तो पति ने हद कर दी और तीन बार तीन तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत चंदननगर पुलिस से की. चंदननगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति सोहेल खान के खिलाफ तीन तलाक सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
बेटी के जन्म लेते ही बढ़ी प्रताड़ना :सोहेल टाइल्स लगाने का काम करता है. लॉकडाउन में उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी गर्भवती हो गई. इसके बाद सोहेल और उसके परिवार वाले पीड़िता पर गलत इल्जाम लगाने लगे. पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया. इसके बाद प्रताड़ना और बढ़ गई. आरोपी सोहेल पीड़िता से उसके पिता से पैसे लाने का दबाव बनाता था. पीड़िता के पिता ड्रावर हैं. पीड़िता ने पैसा ना देने की बात कही, पति सोहेल उससे मारपीट करने लगा. पति ने पीड़िता पर यह भी आरोप लगाया कि उसकी वजह से उसकी बहन का घर बिगड़ रहा है.