इंदौर। सरकार ने तीन तलाक की प्रथा को रोकने के लिए कानून बना दिया गया इसके बावजूद अभी भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है. इंदौर में एक बार फिर 3 तलाक का मामला सामने आया है. पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं.
पुलिस पर लगाए आरोप: महिला ने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने पति और सास-ससुर की शिकायत लेकर चंदन नगर थाने गई थी, लेकिन पुलिस जांच पड़ताल की बात कह कर शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की. थाना प्रभारी ने उसे थाने बुलाकर समझाइश दी और सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की बात कही. लेकिन पीड़िता ने थाना प्रभारी को कहा कि पूरे मामले में जब तक 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं होता तब तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस नहीं लेगी. उसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.
हिंदू महिला से हैं पति के संबंध: पीड़िता ने बताया कि ''उसके पति का एक हिंदू महिला से संबंध है, जिसके कारण आए दिन उसके घर पर विवाद होता रहता था. इसी दौरान हिंदू महिला के ससुर को उसके पति एवं अपनी बहु के अवैध संबंधों की जानकारी लग गई, जिसके बाद ससुर ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में पीड़िता के पति सहित अन्य लोगों का नाम का जिक्र कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया था".