मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Triple Talaq पति ने सड़क पर महिला को दिया 3 तलाक, जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल - woman allegations on indore police

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में तीन तलाक से संबंधित एक मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Indore Triple Talaq
इंदौर में 3 तलाक का मामला

By

Published : Nov 25, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:04 PM IST

इंदौर। सरकार ने तीन तलाक की प्रथा को रोकने के लिए कानून बना दिया गया इसके बावजूद अभी भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है. इंदौर में एक बार फिर 3 तलाक का मामला सामने आया है. पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के आरोप लगाए हैं.

इंदौर में 3 तलाक का मामला आया सामने

पुलिस पर लगाए आरोप: महिला ने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने पति और सास-ससुर की शिकायत लेकर चंदन नगर थाने गई थी, लेकिन पुलिस जांच पड़ताल की बात कह कर शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की. थाना प्रभारी ने उसे थाने बुलाकर समझाइश दी और सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की बात कही. लेकिन पीड़िता ने थाना प्रभारी को कहा कि पूरे मामले में जब तक 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज नहीं होता तब तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस नहीं लेगी. उसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया.

हिंदू महिला से हैं पति के संबंध: पीड़िता ने बताया कि ''उसके पति का एक हिंदू महिला से संबंध है, जिसके कारण आए दिन उसके घर पर विवाद होता रहता था. इसी दौरान हिंदू महिला के ससुर को उसके पति एवं अपनी बहु के अवैध संबंधों की जानकारी लग गई, जिसके बाद ससुर ने आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में पीड़िता के पति सहित अन्य लोगों का नाम का जिक्र कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया था".

Indore Triple Talaq दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दिया 3 तलाक, हलाला का बनाया दबाव, केस दर्ज

बातचीत के लिए बुलाया और दे दिया 3 तलाक: महिला ने बताया कि ''कुछ साल जेल में गुजारने के बाद जब पति जेल से बाहर आया तो वह उसे अलग-अलग तरह से परेशान करने लगा, उसे तलाक देने की बात करने लगा". चूंकि महिला का 13 साल का बच्चा है इसलिए वह पति को नहीं छोड़ सकती थी, जिसके बाद पति ने उसे पूरे मामले में बातचीत करने के लिए सड़क पर बुलाया और सड़क पर ही उसे 3 तलाक देकर छोड़ दिया.

ससुराल वालों ने दी जान से मारने की धमकी:पीड़िता ने यह भी आरोप लगाए कि उसकी ननद के किसी और से अवैध संबंध हैं यह बात उसे पता है, इन्हीं सब बातों को लेकर ननद उसे प्रताड़ित कर रही है. पति, ननंद व सास-ससुर के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही कहा कि वह उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है, उनके पास करोड़ों की जमीन है, कुछ ही घंटों में थाने से बाहर आ जाएंगे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ 3 तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details