इंदौर।सरकार द्वारा कानून बनाने और कार्रवाई होने के बाद भी तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. कभी दहेज के लिए तो कभी पत्नी के मोटे होने पर पति तीन तलाक दे देते हैं. मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में तो आए दिन तीन तलाक के कई केस सुनने मिलते हैं. वहीं बुधवार को एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके तीसरे पति ने फोन पर एसएमएस के जरिए तीन तलाक दे दिया. पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है.
फोन पर दिया तीन तलाक:इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का यह मामला है. यहां एक पीड़िता को उसके तीसरे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. नीलोफर के मुताबिक shaadi.com के जरिए उसकी इमरान नाम के एक युवक से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनों तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन इसी दौरान नीलोफर को छोड़कर इमरान अजमेर चला गया. जब काफी दिनों तक वह घर नहीं लौटा तो नीलोफर ने उसे फोन कर जानकारी ली. इस पर पति इमरान ने उससे फोन पर ही बहस करते हुए फोन पर एसएमएस कर तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने नीलोफर की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी पूर्व में दो शादी हो चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वह टूट गई थी. इसके बाद shaadi.com के जरिए इमरान से शादी हुई थी.