इंदौर।शहर के लोहा मंडी में हाल ही में एक ट्रांसपोर्ट संचालक की दिनदहाड़े हत्या के बाद व्यापारियों ने शुक्रवार को विरोध स्वरूप दुकानें बंद कर शिवराज सरकार और जिला प्रशासन से अपराध नियंत्रण की मांग की है. मंडी बंद रहने से दिन भर में मंडी व्यवसाय को करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है. 4 अप्रैल को लोहा मंडी में असामाजिक तत्वों ने ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा की हत्या कर दी थी. स्थानीय लोहा व्यापारियों ने घटना के वीडियो फुटेज और जानकारी शहर के जुनी इंदौर पुलिस को दी है, लेकिन अपराधी गिरफ्तार नहीं किए जा सके.
करोड़ो रुपए का नुकसान: व्यापारियों के साथ हो रही लूट, चोरी और अन्य घटनाओं को लेकर इंदौर के पार्सल ट्रांसपोर्ट एवं लोहा व्यापारियों ने बढ़ते अपराध के विरोध में मंडी बंद रखने का फैसला किया है. इंदौर मंडी से ही आसपास के करीब एक दर्जन जिलों में लोहे के साथ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय और अन्य किराना व्यापार समेत विभिन्न प्रकार के सामान सामान का ट्रांसपोर्ट किया जाता है लिहाजा एक दिन के बंद से ही लोहा मंडी के साथ प्रदेश के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को करीब 400 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है इस बीच लोहा मंडी के व्यापारियों एवं एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट ऑनर ने भी विरोध स्वरूप शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है.