मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रांसपोर्ट संचालक को उतारा मौत के घाट, इंदौर BJP शहर अध्यक्ष का करीबी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - Indore transport operator Murder Case

एमपी में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहा हैं. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट संचालक को बदमाशों ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किया गया आरोपी BJP शहर अध्यक्ष का खास करीबी बताया जा रहा है.

Indore Murder Case
इंदौर मर्डर केस

By

Published : Apr 5, 2023, 5:33 PM IST

दिशेष अग्रवाल, डीसीपी, इंदौर

इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बदमाश हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि 5 से ज्यादा लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है.

इलाज के दौरान हुई मौत:एसीपी दिशेष अग्रवाल का कहना है कि "घटना शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा बैठे थे. तभी अचानक पकंज, राहुल, टुंडा, मोहसिन और शाहरुख वहां पहुंचे और ट्रांसपोर्ट संचालक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. घटना के बाद ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी घायल को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंंचे जहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई."

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

एक आरोपी गिरफ्तार:मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी पकंज को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बीजेपी शहर अध्यक्ष का करीबी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details