इंदौर। इंदौर शहर में यातायात को सुधारने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जहां यातायात विभाग द्वारा बीते दिनों जेबरा क्रॉसिंग की जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया था. तो वहीं अब विभाग ने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए भी जागरूकता अभियान की शुरुआत की है.
शहर के पलासिया चौराहे पर रविवार को वाहन चालकों को पीयूसी के संबंध में जानकारी दी गई. यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार के ने बताया कि यातायात विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. उसी के तहत आज पलासिया चौराहे पर सुबह 11:00 बजे से पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. जिसके तहत वाहन चालकों को प्रदूषण कंट्रोल को लेकर जागरूक किया गया. वाहन चालकों को सिग्नल बंद होने पर वाहन बंद करने और साइलेंसर की उपयोगिता के साथ-साथ अन्य जानकारियां दी गई.