मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Trader Gold Missing कोरियर कंपनी से व्यापारी का 40 लाख का सोना गायब, राजस्थान कराया था पार्सल - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर में एक सर्राफा व्यापारी का सोना गायब हो गया. व्यपारी ने एक कोरियर कंपनी को सोना पार्सल करने दिया था, जिसके बाद सोना गायब हो गया. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.Indore Trader Gold Missing, Indore Crime News, Gold missing from courier company

Gold
सोना

By

Published : Sep 5, 2022, 2:13 PM IST

इंदौर। जिले लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक कोरियर कंपनी के दफ्तर से करीब 40 लाख रुपए का सोना गायब हो गया. इस मामले में सराफा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तो वहीं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.

सर्राफा कारोबारी का 40 लाख का सोना गायब

सर्राफा के एक कारोबारी का 40 लाख का सोना गायब हो गया. कोरियर कंपनी को उसने राजस्थान भेजने के लिए सोने का पार्सल दिया था. पार्सल राजस्थान पहुंचा ही नहीं, जिसके बाद मामले की शिकायत फरियादी ने सराफा पुलिस में की. सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने फरियादी देवेंद्र कुमार जैन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gwalior Retired TI के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ASI की पत्नी से साढे़ आठ लाख की धोखाधड़ी का आरोप

कोरियर कंपनी को पार्सल करने दिया था सोना

देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सराफा में एक कारोबारी है. सेफ एंड फास्ट ऑनलाइन कोरियर का दफ्तर है, अधिकतर सर्राफा कारोबारी अपना सोना और चांदी के आभूषण एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए इसी कोरियर कंपनी का उपयोग करते हैं. फरियादी ने करीब 880 ग्राम सोने का पार्सल राजस्थान भेजने के लिए बुक किया था. यह पार्सल राजस्थान तक पहुंचाना था, लेकिन पार्सल पहुंचाने फरियादी ने कोरियर दफ्तर में बात की तो सही जवाब नहीं मिला. जिसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस में की. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Indore Trader Gold Missing, Indore Crime News, Gold missing from courier company)

ABOUT THE AUTHOR

...view details