इंदौर। एमपी पीएससी के परिणाम में जहां कई छात्र-छात्राओं का डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य पदों के लिए सिलेक्ट होने का सपना पूरा हुआ है वहीं इंदौर की एक बेटी ऐसी भी है जिसके पिता ने उसे टोल बैरियर पर नौकरी करके पढ़ाया. दीक्षा भगोरे की 13वीं रैंक आई है जो अब डिप्टी कलेक्टर बनने जा रही है. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने पिता के सपने को पूरा कर दिखाया.
दीक्षा भगोरे ने नहीं हारी हिम्मत: दीक्षा भगोरे ने पीएससी सेलेक्ट होने के लिए दिन-रात एक कर दिया. बल्कि घर परिवार और रिश्तेदारों से मिलना-जुलना भी छोड़ दिया था. एक दिन में 10 से 12 घंटे की पढ़ाई के बाद जब पहली बार दीक्षा का सिलेक्शन पीएससी में नहीं हुआ तो उसने हिम्मत नहीं हारी. दूसरी बार की लगातार तैयारी इंदौर में रहकर की. कोचिंग के अलावा गाइडेंस के साथ जब दीक्षा ने परीक्षा की तगड़ी प्लानिंग के बाद एग्जाम दिया तो परिणाम सामने है. दीक्षा का सिलेक्शन पीएससी की मेरिट लिस्ट में 13 नंबर पर हुआ है और वे अब डिप्टी कलेक्टर बनने जा रहीं हैं.
क्या कहना है दीक्षा का: दीक्षा का कहना है कि पीएससी की तैयारी के लिए उसने बहुत सैक्रिफाइज किया. पढ़ाई के दौरान मोबाइल और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरियां बनाई. सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किया जब सिलेक्शन नहीं हुआ तो सिलेक्शन की प्लानिंग पर फोकस किया. कोचिंग के अलावा गाइडेंस को महत्व दिया इसके अलावा ऑनलाइन नोट्स और यूट्यूब पर मिलने वाली जानकारी काफी मददगार साबित हुई. जिसकी बदौलत आज वह पीएससी का एक्जाम निकाल पाई. उन्होंने कहा कि यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो लक्ष्य बनाकर जुट जाएं पीएससी तो क्या परीक्षा कितनी भी कठिन हो उसको निकाला जा सकता है.