इंदौर।मध्य प्रदेश में इंदौर पहला शहर होगा जहां सड़क का नाम और पार्क शासन की लाडली लक्ष्मी योजना के नाम पर रखा जा रहा है. दरअसल, राज्य सरकार ने इंदौर में अपनी सबसे चर्चित योजना के नाम पर सड़क और पार्क का नामकरण करने का फैसला किया है. इसके लिए कलेक्टर चौराहे से महू नाका चौराहे तक की रोड को लाडली लक्ष्मी रोड नाम दिया जा रहा है. वही, स्कीम नंबर 140 स्थित पार्क को लाडली लक्ष्मी वाटिका नाम दिया जा रहा है.
पहली बार सरकार की किसी योजना के नाम पर रोड और पार्क का नामकरण:यह पहला मौका है जब राज्य शासन की किसी योजना के नाम पर सड़क अथवा उद्यान का नामकरण किया जा रहा है. इसे लेकर 2 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दोनों स्थानों के नामकरण के लिए निर्धारित कार्यक्रम में वेबकास्ट के माध्यम से जुड़ेंगे. उक्त जानकारी देते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया "भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी रोड का वर्चुअल लोकार्पण किया जा रहा है. इसमें इंदौर से एक सड़क अथवा एक गार्डन का चयन हुआ है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस कार्यक्रम में कॉलेज में एडमिशन लेने वाली प्रदेश की बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि ₹12,500 की पहली किस्त का वितरण भी किया जाएगा."