मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन इंदौर में बढ़ा वायु प्रदूषण, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सबसे प्रदूषित कहे जाने वाले दिल्ली से भी ज्यादा वायु प्रदूषण इंदौर में नजर आ रहा है, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश के सभी प्रमुख शहरों के बारे में यह जानकारी दी है. जिसके बाद इंदौर की महापौर ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े किए हैं.

वायु प्रदूषण में इंदौर अव्वल

By

Published : Nov 20, 2019, 6:24 PM IST

इंदौर। सबसे प्रदूषित कहे जाने वाले दिल्ली से भी ज्यादा वायु प्रदूषण इंदौर में नजर आ रहा है, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश के सभी प्रमुख शहरों के बारे में यह जानकारी दी है. जिसके बाद इंदौर की महापौर ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े किए हैं.

इंदौर में बढ़ा वायु प्रदूषण

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने देश के सभी प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण पर हर पल की निगरानी रखी जाती है. इसी आधार पर हर घंटे एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट भी जारी की जाती है. सीपीसीबी की इसी रिपोर्ट पर गौर करें तो इंदौर में प्रदूषण का स्तर सामान्य से कहीं अधिक होता जा रहा है. जो कि खतरनाक है कहा जा रहा है कि इंदौर में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को असमय गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ सकता है.

सेंट्रल प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट पर शहर की महापौर मालिनी गौड़ ने आपत्ति जाहिर की है, महापौर मालिनी गौड़ का कहना है कि अस्थमा के मरीज दिल्ली से इंदौर में अपना इलाज करवाने आ रहे हैं. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट सही नहीं हो सकती, वहीं महापौर ने रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि जल्द ही वे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी और शहर में वायु प्रदूषण को लेकर जाहिर की जा रही जानकारी के विषय में विस्तृत चर्चा करेंगी.

इंदौर स्वच्छता में लगातार तीन बार हैट्रिक लगा चुका है वहीं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी बढ़ावा दिया जा रहा है और इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन भी इंदौर में बढ़ाए जाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद लगातार इंदौर के बढ़ते प्रदूषण की रिपोर्ट आने से हर कोई आश्चर्य चकित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details