इंदौरः जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में तीन ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. पुलिस को जब इस वारदात का पता चला तो हाथपांव फूल गए. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों ऑनलाइन ठगी की वारदात लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई है. पहली वारदात के बारे में बताया गया कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन तरीके से सामान बुक किया हुआ था. इसी दौरान उन्हें फोन आया कि आपका पार्सल आपके घर तक पहुंचाना है, लेकिन डिलीवरी देने के लिए आपको कुछ रुपये देने होंगे जैसे ही उन्होंने संबंधित लिंक पर क्लिक किया उनके अकाउंट से तकरीबन 2 लाख रुपये गायब हो गए. जब व्यक्ति को इस बात के बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Katni Crime News: कटनी में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एलआईसी और रेंट पेमेंट के नाम पर ठगीःवहीं, दूसरी घटना में लसूड़िया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने guru.com के माध्यम से एलआईसी का पेमेंट कर रहे थे. इसी दौरान guru.com पर उन्हें एक लिंक नजर आई और जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके अकाउंट में से पैसे निकल गए. इसी तरह तीसरी वारदात में व्यक्ति को फ्लैट रेंट को लेकर फोन किया गया और फ्लैट रेंट पर लेने की बात कही. इसी दौरान व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट किया, तभी उसके खाते से ऑनलाइन ठगी के जरिए तकरीबन लाखों रुपये उड़ा लिए गए. लसूड़िया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.