मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime News शादी के लिए युवक से साढ़े 3 लाख रुपये लिए, फेरों के बाद नहीं भेजी दुल्हन, FIR दर्ज

इंदौर एरोड्रम पुलिस लुटेरी दुल्हन और उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. एरोड्रम पुलिस ने कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. शादी के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये भी आरोपियों ने वसूल लिए. ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद भी लोग झांसे में आकर ठगे जा रहे हैं. Three lakh rupees fraud, Fraud pretext marriage, Bride not sent

Fraud pretext marriage
शादी के लिए युवक से साढ़े 3 लाख रुपये लिए

By

Published : Sep 20, 2022, 6:30 PM IST

इंदौर।एरोड्रम पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के लोगों के खिलाफ शादी के नाम पर साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल शादी करवाने वाली महिला के पति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जारी है.

मैरिज ब्यूरो के माध्यम से बात हुई :फरियादी सुनील की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन पूनम सहित मैरिज ब्यूरो चलाने वाली दीपा उसके पति सुनील, बेटे बॉबी भतीजे राहुल जैन सहित श्वेता और रणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फरियादी सुनील ने बताया कि उसके भाई अनिल की शादी के लिए वह मैरिज ब्यूरो चलाने वाली दीपा जैन निवासी कॉलानी नगर से मिले थे. आरोपी ने पूनम से शादी करवाने का झांसा दिया और साढ़े तीन लाख ले लिए. इसके बाद शादी के बाद दुल्हन यह कहकर दूल्हे अनिल के साथ नहीं गई कि उनके घर का रिवाज है कि शादी के 15 दिन बाद तक दुल्हन अपने मायके में ही रहती है.

One Bride 15 Husbands: 2 साल में 15 दूल्हों की दुल्हन बनी 4 बच्चों की मां, जानें सुहागरात पर दुल्हों के साथ क्या करती थी

न दुल्हन मिली और न रुपए वापस हुए :इसके 15 दिन बाद बाद भी अनिल के साथ दुल्हन ने आने से इंकार कर दिया. फरियादी सुनील और अनिल ने मैरिज ब्यूरो चलाने वाली और शादी करवाने वाली दीपा जैन और उसके पति सुनील जैन से बात की तो वह भी टालती रही. उनसे पैसा वापस मांगे तो उन्होंने 25000 लौटा दिए. बाकी पैसा लौटाने को तैयार नहीं हुए. थक हार कर फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं पुलिस ने जांच करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया तो वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जयवीर सिंह भड़ोदिया एसीपी, इन्दौर का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. Three lakh rupees fraud, Fraud pretext marriage, Bride not sent

ABOUT THE AUTHOR

...view details