इंदौर। जिले में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन यहां से चोरी, लूट की वारदातें सामने आती हैं. ताजा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक मेडिकल दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.
Indore Crime News: मेडिकल शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत दवाइयां लेकर फरार, CCTV में कैद वारदात - इंदौर चोर ने बनाया मेडिकल स्टोर को निशाना
इंदौर में मेडिकल दुकान से चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने दुकान में रखी नगदी समेत दवाइयां चुराकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
चोरों ने मेडिकल शॉप को बनाया निशाना: इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के मेन रोड पर मेडिकल की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने हजारों रुपए की नगदी के साथ ही कीमती साज सज्जा का सामान दुकान से लेकर फरार हो गए. इसमें बच्चों की क्रीम और दवाइयां भी शामिल थीं. मेडिकल शॉप पर चोरी करने आए चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. इस घटना के बारे में दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
Indore Crime News वाहन चोरी की वारदात करने वाली गैंग एक सदस्य गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में पुलिस:इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद से ही सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कई तरह के कदम उठा रही है, लेकिन इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो पहिया वाहन को सस्ते दामों में बेचने वाले अनिल चौधरी निवासी नगीन नगर को गिरफ्तार किया था. वाहन चोरों द्वारा एरोड्रम और चंदन नगर क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी किए गए थे और उन्हें अपने शौक पूरे करने के उद्देश्य से सस्ते दामों में बेचा जा रहा था. लगातार घट रही इस तरह की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. फिलहाल मेडिकल दुकान से हुई चोरी का पुलिस खुलासा करने में जुटी हुई है.