मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के सबसे बड़े मॉल के शोरूम में चोरी की वारदात, कूलर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर शहर के सबसे सुरक्षित मॉल में से एक फीनिक्स मॉल में चोरी की वारदात हुई है. दूसरी घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सामने आई है. यहां आरोपियों ने कूलर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने कूलर चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वही फोनिक्स मॉल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से तलाश में जुटी हुई है.

Cooler theft accused arrested in indore
कूलर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 5:22 PM IST

शोरूम में चोरी की वारदात

इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के बाईपास स्थित बने फीनिक्स मॉल के अंदर एक शोरूम में चोरी की वारदात सामने आई है. शोरूम में चारों तरफ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. तमाम सिक्योरिटी की सुविधा है लेकिन फिर भी अज्ञात बदमाश शोरूम बंद होने के बाद डुप्लीकेट चाबी का प्रयोग करते हुए शो रूम के अंदर से एक जोड़ी कपड़े, हजारों रुपए नकदी और अन्य सामान ले उड़े. हालांकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई. अब उस आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कपड़े के शोरूम से चोरी: कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित फीनिक्स मॉल के अंदर कपड़े के शोरूम में उस समय चोरी की वारदात हुई जब शोरूम बंद होने के बाद अज्ञात बदमाश वहां पहुंचता है. डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करते हुए ताले को खोलकर शोरूम के अंदर से कपड़े, हजारों रुपए नकदी और अन्य सामान ले उड़ता है. वहीं, यह बात भी सामने आई है कि शोरूम के एक कर्मचारी की मिलीभगत से चोरी करने वाले बदमाश को चाबी दी गई थी. पुलिस अब चोर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, शोरूम के कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है.

Also Read:यह भी पढ़ें

कूलर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कूलर चुराने वाले आरोपी पकड़ाए:वहीं, दूसरी घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है. परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दो आरोपियों जितेंद्र बोरासी और ललित ने कूलर की चोरी जी थी. पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे के अंदर ही दो चोरों को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी हुए कूलर बरामद किए गए है. पकड़े गए चोर ने बताया कि "गर्मी बढ़ने के कारण उसने कूलर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.'' दोनों ही चोर नंदा नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ''संगम इलेक्ट्रॉनिक संचालक संतोष विश्वकर्मा ने शिकायत की गई थी कि दो युवक उनकी दुकान में आए और कूलर चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से कूलर और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल की सलाखों के पीछे कर दिया है.''

Last Updated : Apr 17, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details