इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के बाईपास स्थित बने फीनिक्स मॉल के अंदर एक शोरूम में चोरी की वारदात सामने आई है. शोरूम में चारों तरफ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. तमाम सिक्योरिटी की सुविधा है लेकिन फिर भी अज्ञात बदमाश शोरूम बंद होने के बाद डुप्लीकेट चाबी का प्रयोग करते हुए शो रूम के अंदर से एक जोड़ी कपड़े, हजारों रुपए नकदी और अन्य सामान ले उड़े. हालांकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई. अब उस आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कपड़े के शोरूम से चोरी: कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित फीनिक्स मॉल के अंदर कपड़े के शोरूम में उस समय चोरी की वारदात हुई जब शोरूम बंद होने के बाद अज्ञात बदमाश वहां पहुंचता है. डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल करते हुए ताले को खोलकर शोरूम के अंदर से कपड़े, हजारों रुपए नकदी और अन्य सामान ले उड़ता है. वहीं, यह बात भी सामने आई है कि शोरूम के एक कर्मचारी की मिलीभगत से चोरी करने वाले बदमाश को चाबी दी गई थी. पुलिस अब चोर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, शोरूम के कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है.