मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेलेश्वर हादसा: इंदौर पहुंचे कमलनाथ ने प्रभावित परिजन से की मुलाकात, बोले- सरकार बनी तो बनाएंगे रेपिड रेस्क्यू फोर्स - Indore Kamal Nath statement

बेलेश्वर मंदिर हादसे में मृतकों और घायलों के परिजन से मुलाकात करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे. उन्होंने हॉस्पिटल में घायल लोगों का हाल-चाल जाना और उनसे घटनाक्रम को लेकर बात की. घायलों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए.

Kamal Nath Visit Indore
इंदौर पहुंचे कमलनाथ

By

Published : Apr 1, 2023, 12:47 PM IST

इंदौर।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को इंदौर पहुंचे. यहां बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के दिन हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिजन से बातचीत भी की. कमलनाथ ने हादसे को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया. वे बोले कि अगर प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो रेपिड रेस्क्यू फोर्स बनाई जाएगी.

घायलों का हाल जानने पहुंचे हॉस्पिटल:बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे को लेकर सीएम शिवराज ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रही है. शनिवार के दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ घायलों का हाल-चाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की अनदेखी के चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं. हादसों के बाद बचाव और राहत कार्यों में लापरवाही की जा रही है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें....

सरकार पर कमलनाथ का आरोप:कमलनाथ ने कहा कि अवैध अतिक्रमण के कारण कई लोगों की मौत हुई है. यह प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है. दर्जनभर नोटिस जारी करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कमलनाथ ने यह भी कहा, 'जब हमारी सरकार आएगी तो हम प्रदेश के बड़े शहरों में रेपिड रेस्क्यू फोर्स बनाएंगे. स्मार्ट सिटी इंदौर में हुई घटना के ढाई घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हुआ. रेस्क्यू फोर्स 12 घंटे बाद पहुंचती है. इससे अनुमान लगाया जाता है कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इंदौर कितना सशक्त है.' पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच कराएं. इस बात का पता लगाएं कि धार्मिक आयोजनों में हो रही इस तरह की घटनाओं के पीछे कौन सी लापरवाही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details