इंदौर।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को इंदौर पहुंचे. यहां बेलेश्वर महादेव मंदिर में रामनवमी के दिन हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के परिजन से बातचीत भी की. कमलनाथ ने हादसे को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया. वे बोले कि अगर प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बनी तो रेपिड रेस्क्यू फोर्स बनाई जाएगी.
घायलों का हाल जानने पहुंचे हॉस्पिटल:बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे को लेकर सीएम शिवराज ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रही है. शनिवार के दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ घायलों का हाल-चाल जानने हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की अनदेखी के चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं. हादसों के बाद बचाव और राहत कार्यों में लापरवाही की जा रही है.