इंदौर मंदिर हादसे में 36 की मौत: CM शिवराज के सामने लगे सरकार विरोधी नारे, BJP के पूर्व पार्षद पर FIR
Indore Temple Accident: रामनवमी पर इंदौर के मंदिर में हुए हादसे पर आज सीएम शिवराज पीड़ित और उनके परिजनों से मिलने इंदौर पहुंचे थे, इस दौरान कार्रवाई से नाखुश पीड़ितों के परिजनों ने सरकार विरोध नारेबाजी की. इसके बाद अब पूर्व पार्षद और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इंदौर मंदिर हादसा
By
Published : Mar 31, 2023, 12:56 PM IST
|
Updated : Mar 31, 2023, 1:06 PM IST
सीएम शिवराज के सामने लगे सराकर विरोधी नारे
इंदौर।रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में 36 मौत हो चुकी हैं, वहीं 18 लोग रेस्कयू कर बचाए जा चुके हैं. इसी के तहत आज शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पीड़ितों का हाल-चाल लेने और घायलों के परिजनों का ढांढस बांधने इंदौर पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान गुस्साए परिजनों ने सीएम का विरोध किया और सीएम के सामने ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए. इसके कुछ देर बाद ही खबर आई कि पूर्व पार्षद और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
सीएम के सामने लगे सरकार विरोधी नारे:दरअसल आज सीएम शिवराज पीड़ितों के स्वास्थ की खबर लेने इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उन्होंने घोषणा भी की कि "सभी पीड़ितों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा, जिसका खर्च सरकार उठाएगी. मामले में मजिस्ट्रियल जांच करवाई जाएगी और जो दोषियों पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." बस इसी बात पर जनता भड़क गई और सीएम शिवराज के सामने ही सरकार विरोधी नारेबाजी की जाने लगी. बता दें कि पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि "दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और प्रशासन ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाने में देरी की, जिसके कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 36 तक पहुंच गया."
सीएम के खिलाफ जनता को मनाने उतरे विधायक:जब जनता नारेबाजी कर रही थी तो सीएम का बचाव करने और जनता को समझाने भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय सामने आए, लेकिन गुस्साई जनता ने विधायक की एक ना सुनी बल्कि उनपर ही आक्रोशित हो गई. लोगों का कहना है कि "मुख्यमंत्री जब एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे तो लोग उनसे इतने सारे लोगों की मौत का कारण जानना चाहते थे और जिम्मेदारों पर कार्रवाई जैसी मुद्दों पर बात करना चाहते थे, लेकिन घायलों के परिजन मुख्यमंत्री से मिल पाते, इसके पहले ही सुरक्षा बल और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उन्हें रोकना चाहा." हालांकि बाद में भी जब विधायक के समझाने पर जनता नहीं मानी तो सीएम नारेबाजी के बीच ही वहां से रवाना हो गए.
दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज:बेलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद बावड़ी में हुए घटनाक्रम में पुलिस ने पूर्व पार्षद सेवाराम गलानी के साथ एक अन्य व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज किया है. मामले में पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर का कहना है कि "हमने पूर्व पार्षद सेवाराम गलानी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, जल्द से जल्द दोषियों कते खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.