मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Swipe Activity : दृष्टिहीन दिव्यांग बालिकाओं ने किया गरबा तो झूम उठे दर्शक, संदेश - "जब हम मतदान कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं" - मतदान करने का संदेश दिया

तमाम तरह के जन जागरूकता अभियान एवं निर्वाचन आयोग के प्रयासों के बावजूद देश में एक ऐसा बड़ा वर्ग है जो मतदान नहीं करता. ऐसे लोगों के लिए सबक है इंदौर में दृष्टिहीन दिव्यांग बालिकाओं का अनूठा गरबा. जिसमें दिखाई नहीं देने के बावजूद छोटी-छोटी बच्चियां मतदान के लिए जागरूकता फैला रही हैं. सवाल ये है कि आखिरकार सामान्य लोग मतदान क्यों नहीं करते. Indore Swipe Activity

Indore Swipe Activity
दृष्टिहीन दिव्यांग बालिकाओं ने किया गरबा- मतदान करने का संदेश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 12:56 PM IST

दृष्टिहीन दिव्यांग बालिकाओं ने किया गरबा- मतदान करने का संदेश

इंदौर।इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में आयोजित दृष्टिहीन बालिकाओं का यह गरबा इस बार स्वाइप एक्टिविटी के तहत मतदान जागरूकता के लिए समर्पित रहा. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में संस्था की 80 से ज्यादा दृष्टिहीन बालिकाएं दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था के अनुसार मतदान करेंगी. लेकिन जब इन्हें पता चला कि इंदौर में ऐसे भी लोग हैं जो जानबूझकर मतदान नहीं करते तो समाज कल्याण विभाग और इंदौर जिला प्रशासन द्वारा जारी स्वाइप एक्टिविटी के तहत लोगों को जन जागरूकता पर आधारित गरबा आयोजित किया.

दृष्टिहीन बालिकाओं को ट्रेनिंग :जिले में यह पहला मौका था जब किसी संस्था की दृष्टिहीन बालिकाओं द्वारा उन लोगों को गरबा द्वारा सीख दी गई जो मतदान को गैरजरूरी मानते हैं. जो लोग दिव्यांग बालिकाओं का गरबा देखने पहुंचे, वह भी उनकी अनूठी मुहिम और प्रयास को लेकर खासे खुश नजर आए. कार्यक्रम में दिव्यांग बालिकाएं इसलिए भी गरबा कर पाईं, क्योंकि उन्हें गरबा करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई. पहले गिनती के हिसाब से उन्हें स्टेप दिए गए. इसके बाद साउंड के अनुसार आगे बढ़ाने और गरबा की स्टेप करने की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद प्राथमिक कक्षा से लेकर कॉलेज स्तर तक की बालिकाओं ने गरबा किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

स्वाइप एक्टिविटी :इनका गरबा देखकर कहना मुश्किल था कि ये बालिकाएं दृष्टिहीन हैं. गौरतलब है कि फिलहाल इंदौर जिले में करीब 21000 पंजीकृत दिव्यांग हैं जो न केवल सभी एक्टिविटी में भागीदारी कर रहे हैं. बल्कि इनमें से 100 ऐसे दिव्यांग हैं जिन्होंने शासकीय सेवा में रहते हुए इस बार निर्वाचन की ड्यूटी करने की इच्छा जताई है. इसके अलावा छोटे बच्चों से लेकर सामाजिक संस्थाएं एवं जिला प्रशासन अपने-अपने स्तर पर स्वाइप एक्टिविटी को लेकर सक्रिय है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details