इंदौर।इंदौर के महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में आयोजित दृष्टिहीन बालिकाओं का यह गरबा इस बार स्वाइप एक्टिविटी के तहत मतदान जागरूकता के लिए समर्पित रहा. दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव में संस्था की 80 से ज्यादा दृष्टिहीन बालिकाएं दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था के अनुसार मतदान करेंगी. लेकिन जब इन्हें पता चला कि इंदौर में ऐसे भी लोग हैं जो जानबूझकर मतदान नहीं करते तो समाज कल्याण विभाग और इंदौर जिला प्रशासन द्वारा जारी स्वाइप एक्टिविटी के तहत लोगों को जन जागरूकता पर आधारित गरबा आयोजित किया.
दृष्टिहीन बालिकाओं को ट्रेनिंग :जिले में यह पहला मौका था जब किसी संस्था की दृष्टिहीन बालिकाओं द्वारा उन लोगों को गरबा द्वारा सीख दी गई जो मतदान को गैरजरूरी मानते हैं. जो लोग दिव्यांग बालिकाओं का गरबा देखने पहुंचे, वह भी उनकी अनूठी मुहिम और प्रयास को लेकर खासे खुश नजर आए. कार्यक्रम में दिव्यांग बालिकाएं इसलिए भी गरबा कर पाईं, क्योंकि उन्हें गरबा करने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई. पहले गिनती के हिसाब से उन्हें स्टेप दिए गए. इसके बाद साउंड के अनुसार आगे बढ़ाने और गरबा की स्टेप करने की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद प्राथमिक कक्षा से लेकर कॉलेज स्तर तक की बालिकाओं ने गरबा किया.