मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सातवां आसमान छूने को तैयार इंदौर, स्वच्छता सॉंग लांच, शहर में सालभर गूंजेगा यह गाना - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर में प्रतिदिन कचरा कलेक्शन के लिए आने वाले वाहनों पर नया गाना सुनाई देगा. जो शहरवासियों को सातवीं बार भी स्वच्छता का खिताब बरकरार रखने के लिए प्रेरित करेगा. 'इंदौर छुएगा सातवां आसमान...'', (Cleanliness New song launched) गाने को लेखक और फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने तैयार किया है.

Indore will touch sky of cleanliness
इंदौर स्वच्छता सॉंग लांच

By

Published : Jan 20, 2023, 7:44 AM IST

इंदौर स्वच्छता सॉंग लांच

इंदौर। देश के स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार पहले नंबर पर आने वाले इंदौर की सफलता का राज यहां की जनता का शहर को स्वच्छ रखने के प्रति जज्बा तो है ही, लेकिन इस जज्बे को हर बार नया रूप देता है शहर का स्वच्छता गान (Indore will touch sky of Cleanliness). स्वच्छता गान शहर में साल भर गूंजते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करता है. सातवीं बार शहर को फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में लाने के लिए इंदौर के लेखक और गीतकार देवेंद्र मालवीय ने फिर एक अनूठा गाना तैयार किया है, जो साल भर शहर भर में स्वच्छता वाहनों के जरिए गूंजेगा.

फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने तैयार किया गाना: दरअसल ''इंदौर छुएगा सातवां आसमान...'', के शब्दों से सजा यह गाना लेखक और फिल्म निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने तैयार किया है, जिसे इस बार सौरभ मेहता नियम कानूनगो, शुभ्रा अग्निहोत्री की टीम ने अपने बोल दिए हैं. वही गाने की ग्राफिक सैयद फराज और सिनेमैटोग्राफी वली अहमद और फरदीन मंसूरी द्वारा की गई है. वही इसे फिल्मांकन का रूप दिया है अश्विन त्रिवेदी ने जो मिडास टच एडवरटाइजिंग द्वारा इंदौर नगर निगम के लिए तैयार किया गया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रैंकिंग का पहला शहर बना इंदौर, स्वच्छता की थीम पर होगा गरबा, शहर में जश्न का माहौल

वाहनों में डाउनलोड करवाई रिंगटोन: हाल ही में इस गाने को तैयार किए जाने के बाद इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों में कचरा एकत्र करने वाले वाहनों समेत नगर निगम कर्मचारियों की रिंगटोन में डाउनलोड कराया गया है, जिससे कि नगर निगम के वाहनों के शहर भर में मूवमेंट के अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल के संवाद समेत अन्य अलग-अलग माध्यमों से यह गाना लोगों को साल भर स्वच्छता के प्रति जागरूक रख सके. यही वजह है कि इस साल फिर यह गाना शहर भर के स्वच्छता वाहनों में एक बार फिर गूंज रहा है. इंदौर नगर निगम की इसे लेकर कोशिश यही है कि लोग एक बार फिर गाने के माध्यम से प्रेरित होकर शहर को सातवीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर लाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकें.

सातवीं बार कुछ ऐसा है शहर का स्वच्छता गान
जागो जागो स्वच्छता का सूरज निकला
कोना कोना इस शहर का हो उजला
आओ बनायें नंबर वन फिर से अपना ये इंदौर.
सात रंग मिल कर बनाये श्वेत रंग उजियारा
स्वच्छता के इस श्वेत रंग से रंगा है शहर हमारा
सतरंगी सपने आँखों में दिल में इक विश्वास
निकल पड़े रचने को फिर एक नया इतिहास
मनाएँ स्वच्छता का त्योहार सातवीं बार
छूएगा सातवाँ आसमान सातवीं बार.
सात सितारा शहर हमारा, जग में सबसे निराला
सात सुरों सा सुंदर है इसका हर ताना बना
माँ अहिल्या की नगरी के है हम सब वासी
ठान लिया है मन में और कर ली है तैयारी
छै सालों की मेहनत है और जारी अथक प्रयास
निकल पड़े रचने को फिर एक नया इतिहास
मनाएँ स्वच्छता का त्योहार सातवीं बार
छूएगा सातवाँ आसमान सातवीं बार.
जागो जागो स्वच्छता का सूरज निकला
कोना कोना इस शहर का हो उजला
आओ बनायें नंबर वन फिर से अपना ये इंदौर.
बस्ती चौक चौबारे पूरे शहर से अपना वास्ता
इन गलियों से ही आये अपने घर का रास्ता
स्वच्छता आदत है अपनी अपना है सम्मान
स्वच्छता का अपना परचम अब छूयेगा आसमान
मनाएँ स्वच्छता का त्योहार सातवीं बार
छूएगा सातवाँ आसमान सातवीं बार.
जागो जागो स्वच्छता का सूरज निकला
कोना कोना इस शहर का हो उजला
आओ बनायें नंबर वन फिर से अपना ये इंदौर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details