Sumitra Mahajan Birthday: 80 की हुईं ताई, राजवाड़ा पर जले 80 दीपक, प्रशंसकों ने बांटे पौधे, सकोरे और लड्डू - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
देश की पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन का 80 वां जन्मदिवस इंदौर के राजवाड़ा पर धूमधाम से मनाया गया. अहिल्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस समारोह में राजवाड़ा परिसर में 80 दीपक जलाए गए. वहीं 80 तुलसी के पौधों का वितरण हुआ और उनके चाहने वालों को 80 ही लड्डू बांटे गए. इस दौरान उनके समर्थकों ने गीत गाकर पद्म भूषण सुमित्रा महाजन की दीर्घायु की कामना की.
सुमित्रा महाजन का 80वां जन्मदिन
By
Published : Apr 13, 2023, 11:25 AM IST
|
Updated : Apr 13, 2023, 1:49 PM IST
सुमित्रा महाजन का 80वां जन्मदिन मनाया
इंदौर। वरिष्ठ भाजपा नेत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बुधवार को इंदौर में नहीं थीं, लेकिन उनके समर्थकों ने पद्म भूषण सुमित्रा महाजन का जन्मोत्सव इंदौर के राजवाड़ा पर आयोजित किया. जिसमें उनके समर्थकों के साथ सांसद शंकर लालवानी एवं अन्य भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सभी ने सुमित्रा महाजन को शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना भी की.
पहले चुनाव में मिली थी हार: गौरतलब है लगातार 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन का जन्म महाराष्ट्र के चिपलून में हुआ था. उन्होंने एक ही सीट से लगातार आठ बार चुनाव जीता था. वरिष्ठ भाजपा नेत्री और संसद के लंबे अनुभव के कारण सुमित्रा महाजन लोकसभा अध्यक्ष भी रहीं. इसके अलावा वे केंद्रीय मंत्री भी रहीं. हालांकि पहली बार चुनाव लड़ने पर उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था. विवाह के बाद 1965 में इंदौर आई सुमित्रा महाजन नगर निगम में एल्डरमैन और उपमहापौर भी रहीं. पहले विधानसभा चुनाव में वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी के खिलाफ चुनाव में हार गई थीं. इसके बाद उन्होंने 1989 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2014 तक इंदौर लोकसभा सीट पर लगातार जीत दर्ज की.
सुमित्रा महाजन पर लिखी जाएगी किताब:सुमित्रा महाजन के खास समर्थक राजेश अग्रवाल अब उनके जीवन की कई रोचक घटनाओं के अलावा राजनीतिक घटनाक्रम एवं इंदौर के लिए ताई के प्रयासों पर आधारित पुस्तक लिख रहे हैं. हालांकि इसके पूर्व भी सुमित्रा महाजन पर एक और पुस्तक लिखी जा चुकी है. वहीं, अब इस पुस्तक में उनकी योग्यता और निष्पक्षता पर आधारित बिंदुओं का समावेश किया जाएगा. अग्रवाल के मुताबिक पुस्तक का नाम एवं स्वरूप खुद सुमित्रा महाजन के निर्देशन में तय किया जाएगा.
लालवानी बोले-इंदौर की पहचान हैं ताई:इंदौर से लोकसभा सांसद शंकर लालवानी भी ताई के जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं सभी कार्यकर्ताओं के बीच ताई के समर्पण और प्रखर नेतृत्व के साथ इंदौर को भाजपा का गढ़ बनाने के लिए ताई के प्रयासों के बारे में बताया. सांसद शंकर लालवानी ने कहा ''इंदौर की पहचान जिन तीन चीजों से होती है, उसमें पहली स्वच्छता, दूसरी अहिल्याबाई होलकर और तीसरी सुमित्रा महाजन हैं, जो आज भी पार्टी की एक सजग कार्यकर्ता के रूप में हम सबका नेतृत्व कर रही हैं.''