मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Suicide News: PSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर की एक फैक्ट्री पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बरामद किया है.

Indore Suicide News
इंदौर में छात्रा ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 15, 2023, 6:14 PM IST

इंदौर में छात्रा ने की आत्महत्या

इंदौर। शहर में आए दिन आत्महत्या के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. ताजा मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है. बताया जा रहा है कि छात्रा पीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही थी. पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से परिजनों के बयान लेने में जुटी हुई है, तो वहीं मृतका के पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है.

पीएससी की तैयारी कर रही थी छात्राःजानकारी के अनुसार छात्रा दमोह की रहने वाली है और इंदौर में अपनी छोटी बहन के साथ रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी. छात्रा ने ये कदम तब उठाया, जब उसकी चचेरी बहन नहीं थी. पुलिस को जब घटना की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो छात्रा मृत अवस्था में पड़ी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल को भेजा. फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करदी है. फिलहाल कमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने परिवार को सूचना दी है और बहन और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस जांच को आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा, ''पीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है."

ट्रांसपोर्ट नगर में नकली ऑयल का पकड़ा जखीरा

पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में पकड़ा नकली ऑयल का जखीराःवहीं, भंवरकुआ थाना की पुलिस को क्षेत्र में मौजूद नकली ऑयल के बारे में लगातार सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर की एक फैक्ट्री पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बरामद किया है. वहीं फरियादी जितेंद्र शर्मा की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :-

बता दें पुलिस को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में कुछ दुकानों पर दो पहिया वाहनों का नकली ऑयल बिक रहा है. शिकायत के आधार पर पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची और गोदाम में दो बड़े डिब्बों में लगभग 400 लीटर नकली ऑयल बरामद किया, जिसे कंपनियों का ऑयल बताकर बाजार में बेचा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा, ''पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में नकली ऑयल के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर नकली ऑयल बरामद किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details