इंदौर।जिले के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलने के बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक दूसरे मामले में खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने भी आत्महत्या कर ली है. मृतका के परिजनों ने पति सहित अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है. खजराना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सेंट्रल कोतवाली में युवक ने किया सुसाइड:मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र के तोड़ा में रहने वाले गौतम कुरील नामक युवक ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. परिजन के मुताबिक वह एक दुकान में जॉब करता था. उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया, यह अभी अज्ञात है. मृतक गौतम के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि युवक इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवती के संपर्क में था. देर रात तक उससे ही चैटिंग के जरिए बात कर रहा था. संभवत युवती के द्वारा किस तरह की बात कही गई हो और इस बात से नाराज होकर युवक ने इस तरह का कदम उठाया.