इंदौर।जिले के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. परिजन ने छात्रा को अचेत अवस्था में देखा तो उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. परिजन ने पुलिस को बताया कि अभी उसने दसवीं कक्षा की एग्जाम दी है. लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रही थी, जिसके कारण वो डिप्रेशन में थी. इस समस्या को लेकर परिजन की ओर से उसका इलाज भी करवाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि छात्रा किन बातों को लेकर परेशान रहती थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं.
आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चलाःछात्रा के डिप्रेशन को लेकर पुलिस ने और लोगों से जानकारी जुटाने की बात कही है. परिजन के बयान के आधार पर फिलहाल आत्महत्या का केस दर्ज किया गया है. घटना को लेकर थाना कनाड़िया के जांच अधिकारी मनोज धुर्वे ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला है. पुलिस इसकी जांच करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि परिजन के बयान दर्ज कर पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है. लड़की के मोबाइल फोन की भी जांच होगी.