इंदौर।नौकरी छूट जाने के तनाव में आकर युवक ने अपने घर से दीपावली का त्यौहार मनाकर आने के बाद यहां बेरोजगारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर गहराई से जांच शुरू कर दी है. युवक हरदा जिले का रहने वाला था.
घर से आने के बाद नौकरी तलाशी :हरदा जिला निवासी गौरव ने मंगलवार को अपने इंदौर के स्कीम 78 में घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वह देवास स्थित एक फार्मा कंपनी नौकरी करता था. दिवाली से पहले उसकी नौकरी छूट गई थी. इसके बाद वह अपने घर त्यौहार मनाने चला गया. दीपावली मनाने के बाद वह इंदौर वापस आया और नौकरी तलाशने लगा. नौकरी नहीं मिलने के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली.