मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Youth Suicide : लोन एप ने एक और युवा की ली जान, फार्मा कंपनी से जॉब छूटने के बाद बेरोजगार था युवक - जॉब छूटने के बाद बेरजगार था युवक

इंदौर में लोन एप के चक्कर (Indore suicide Loan app) में फंसने के कारण एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. युवक की नौकरी छूट जाने के कारण वह बेरोजगार हो गया. परेशान होकर उसने एक लोन एप के माध्यम से लोन लिया. इसके कुछ दिनों बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Indore Youth Suicide
लोन एप ने एक और युवा की ली जान

By

Published : Nov 8, 2022, 6:44 PM IST

इंदौर।नौकरी छूट जाने के तनाव में आकर युवक ने अपने घर से दीपावली का त्यौहार मनाकर आने के बाद यहां बेरोजगारी से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर गहराई से जांच शुरू कर दी है. युवक हरदा जिले का रहने वाला था.

लोन एप ने एक और युवा की ली जान

घर से आने के बाद नौकरी तलाशी :हरदा जिला निवासी गौरव ने मंगलवार को अपने इंदौर के स्कीम 78 में घर में फांसी लगाकर जान दे दी. वह देवास स्थित एक फार्मा कंपनी नौकरी करता था. दिवाली से पहले उसकी नौकरी छूट गई थी. इसके बाद वह अपने घर त्यौहार मनाने चला गया. दीपावली मनाने के बाद वह इंदौर वापस आया और नौकरी तलाशने लगा. नौकरी नहीं मिलने के तनाव में उसने आत्महत्या कर ली.

फर्जी लोन एप पर साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई,अलग-अलग राज्यों से 16 आरोपी गिरफ्तार, एक संदिग्ध विदेशी की तलाश

लोन एप से लोन लेने की संभावना :बताया जाता है कि नौकरी चले जाने के बाद युवक ने लोन एप के माध्यम से लोन भी लिया. संभवना जताई जा रही है कि लोन एप के माध्यम से लोन लेने के कारण उसे कुछ लोगों के द्वारा परेशान किए जाने लगा. इस पूरे मामले में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है. फ़िलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. परिजनों के बयान लेने के साथ ही मृतक का मोबाइल फोन भी पुलिस खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details