इंदौर।शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि उसने एक ऑनलाइन टेस्ट दिया था, जिसमें 0 आया था. इसी के कारण वह डिप्रेशन में थी. हताशा में उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों के साथ ही उसके साथ पढ़ने वाली युवतियों से बात की है. लेकिन कोई ठोस कारण निकलकर सामने नहीं आया.
पढ़ने में होशियार थी :पीड़ित परिजनों का कहना है कि वह पढ़ाई में काफी होनहार थी. उसने 11वीं की कक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की थी. 12वीं कक्षा के पढ़ाई के साथ-साथ वह मेडिकल की तैयारी भी में भी जुटी हुई थी. उसने एक कोचिंग क्लास भी ज्वाइन की हुई थी. रविवार को उसका मेडिकल से संबंधित एक ऑनलाइन टेस्ट था, जिसमें उसे 0 मिला तो वहीं उसके साथ उसकी सहेलियों को भी ऑनलाइन टेस्ट में 5 से 7 अंक मिले थे लेकिन उसके बाद वह काफी डिप्रेशन में थी. ऑनलाइन टेस्ट में मिले शून्य अंक की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी थी.