इंदौर।एमआइजी थाना क्षेत्र स्थित रुस्तम के बगीचे में रहने वाले युवक संजय उर्फ कालू ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस का कहना है कि परिजनों के कथन में बताया जा रहा है कि संजय की शादी 7 से 8 साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी उसे आए दिन परेशान करती थी. पिछले दिनों इसी के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. प्रथम दृष्टया यही ज्ञात हो रहा है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस जांच अधिकारी अमित कटियार का कहना है कि अभी और लोगों के बयान लेंगे.
आर्मी के जवान पर रेप का आरोप :इंदौर के आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में आर्मी में पदस्थ एक कांस्टेबल द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला इंदौर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर मानपुर थाना क्षेत्र का है. मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि आर्मी में पदस्थ एक कांस्टेबल के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने मानपुर पुलिस को बताया कि आर्मी में पदस्थ बाबूलाल से अचानक बाजार में घूमते हुए दोस्ती हो गई थी.