मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पान दुकान संचालक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सुसाइड केस

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पान दुकान संचालक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

pan shop owner committed suicide in Indore
इंदौर में पान दुकान संचालक ने की सुसाइड

By

Published : May 13, 2023, 9:25 PM IST

इंदौर।इन्दौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक पान दुकान के संचालक ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसने कुछ बैंकों से लोन ले रखा था और पिछले कुछ दिनों से उसका बिजनेस ठीक नहीं चल रहा था. ऐसे में बैंक लोन की किश्त भरने में काफी समस्या आ रही थी, वहीं उसकी पत्नी की भी कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी जिससे वो काफी परेशान रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पान दुकान मालिक ने किया सुसाइड:दरअसल, अन्नपूर्णा मंदिर के नजदीक विकास यादव पान की दुकान संचालित करते थे. बीती रात को परिवार के सभी सदस्यों को शादी समारोह में भेज दिया था और घर पर अकेले थे. बीच में निजी काम से जब छोटा भाई घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया. इस पर उसने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर भाई को मृत पाया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

बयानों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है: वहीं परिजनों का कहना है कि "उन्होंने व्यापार के लिए कुछ समय पहले लोन ले रखा था. जिसकी किश्त भरने को लेकर तनाव में थे और कुछ समय पहले ही उनकी धर्मपत्नी की बीमारी के चलते एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इन्हीं तमाम कारणों के चलते परेशान रहते थे. परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details