इंदौर।कनाड़िया थाना क्षेत्र के आर्य समाज के मंदिर में शादी करने पहुंचे प्रेमी जोडे़ ने आत्महत्या कर ली. इस पूरे घटनाक्रम में युवक की मौत हो गई तो वहीं युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. परिजनों का आरोप है कि लड़की शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसलिए ऐसा कदम उठाया गया. इस पूरे मामले में कनाड़िया पुलिस क्षेत्र में जांच जुट गई है
शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, युवक की मौत, युवती की हालत स्थिर - इंदौर में सुसाइड केस का मामला
कनाड़िया थाना क्षेत्र में एक मंदिर में शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े ने सुसाइड किया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एबुंलेंस के मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई जबकि युवती की हालत नाजुक है. इस पूर घटनक्रम में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
दोनों ने की सुसाइड, युवक की मौत:बताया जा रहा है कि युवक और युवती एक-दूसरे को प्यार करते थे. युवक ने युवती को शादी का अश्वासन दिया. कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन जब भी युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता और इसके बाद युवती ने उसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर कर दी. सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते ही युवक शादी करने को तैयार हो गया. उसके बाद दोनों कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित आर्य समाज के मंदिर में शादी करने के लिए पहुंचे, लेकिन इसी दौरान युवक और युवती ने सुसाइड कर लिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित किया. युवती की हालत स्थिर है.
परिजन का आरोप:वहीं युवक के परिजनों का आरोप है कि दोनों शादी करने को तैयार था. युवक ओला कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ था और सेटल होने के बाद इससे शादी करने की बात कर रहा था. वहीं युवती को हर महीने 2 से ₹5000 खर्च भी देता था. इस तरह से लगभग 80 हजार युवक को दे चुका है. उसके बाद भी युवती उसे अलग-अलग तरह से परेशान कर रही थी. शादी करने को लेकर भी दबाव बना रही थी. इसी के बाद युवक ने शादी करने की हां की. उसने सुसाइड भी कर लिया. फिलहाल कनाड़िया पुलिस जांच में जुटी है.